PM Modi or Donald Trump की पर्सनल सेक्रेटरी की सैलरी में कितना है अंतर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी भी बदल गई हैं. 

 पीएम की नई सेक्रेटरी का नाम निधि तिवारी है

निधि तिवारी IFS की 2014 बैच की अधिकारी हैं. इससे पहले वह प्रधानमंत्री कार्यालय में ही उप सचिव के पद पर कार्यरत थीं.

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पर्सनल सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट व्हाइट हाउस प्रेस सचिव का पद संभालने को लेकर सुर्खियों में थीं. 

वह सबसे कम उम्र की शख्स हैं, जिनको यह जिम्मेदारी मिली है. 

रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप की पर्सनल सेक्रेटरी कैरोलिन की सैलरी  लगभग $180,000 होने की उम्मीद है. 

वहीं प्रधानमंत्री मोदी की सेक्रेटरी  निधि की सैलरी प्रति माह 1,44,200 रुपये होती है. 

इसके साथ ही DA, HRA, TA समेत अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं. 

इस पद पर कार्यरत अधिकारी को पीएम आवास के पास आवास, आधिकारिक गाड़ी, सुरक्षाकर्मी समेत अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं. 

iPhone से लेकर सोने तक, दुबई में इतनी सस्ती क्यों होती हैं चीजें?