PM Modi Security: ये स्पेशल महिला ऑफिसर संभाल रहीं पीएम मोदी की सुरक्षा, हर पल साये की तरह रहती हैं साथ
हाल ही में जब पीएम नरेंद्र मोदी यूनाइटेड किंगडम यात्रा पर थे तो एक तस्वीर वायरल हुईं थी.
इस तस्वीर में पीएम नरेंद्र मोदी के पीछे एक महिला काले सूट और ईयरपीस के साथ चलते हुए दिखी थी.
यह महिला कोई आम नहीं, बल्कि इतिहास रचने वाली अधिकारी हैं, इस महिला का नाम अदासो कपेसा है.
इंस्पेक्टर अदासो कपेसा मणिपुर से हैं और SPG में पहली महिला बनीं, जो पीएम की सुरक्षा करती हैं
पहले SPG में सिर्फ पुरुष ही होते थे, लेकिन अब अदासो ने यह परंपरा तोड़ दी है.
अदासो कपेसा मणिपुर के सेनापति जिले के काबी गांव से हैं.
वह भारत की सबसे खास सुरक्षा बल, स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) में शामिल होने वाली पहली महिला हैं.
मणिपुर से यह पहला मामला है. SPG का काम प्रधानमंत्री की सुरक्षा करना है, यह देश का सबसे कठिन और सम्मानित सुरक्षा बल माना जाता है.
उनकी शुरुआत सशस्त्र सीमा बल (SSB) से हुई, जो गृह मंत्रालय के तहत काम करता है, वर्तमान में वह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 55वीं बटालियन में तैनात हैं.