PM Modi will visit Japan: जानिए 10,000 रुपये से वहां क्या-क्या खरीद सकते हैं?

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अगस्त को जापान जाएंगे. इसके बाद 31 से 1 सितम्बर तक चीन के दौरे पर रहेंगे जहां SCO की बैठक में शामिल होंगे.

सूत्रों के अनुसार, यह यात्रा भारत-जापान के बीच रणनीतिक और आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण होगी.

वहीं जापान, अपनी अनूठी संस्कृति, तकनीक और खरीदारी के लिए विश्व प्रसिद्ध है.

चलिए जानते हैं कि अगर आप 10 हजार रुपये लेकर जापान जाते हैं तो इतने में वहां क्या-क्या खरीदारी कर सकते हैं.

1 भारतीय रुपया (INR) लगभग 1.75 जापानी येन (JPY) के बराबर है. इस हिसाब से 10,000 रुपये जापान में करीब 17,500 येन होंगे.

जापान में छोटे-मोटे स्मृति चिन्ह जैसे कीचेन, पारंपरिक पंखे (उचिवा) या मिनी समुराई तलवार के मॉडल 300-1,000 येन में उपलब्ध हैं.

100 येन स्टोर (जैसे Daiso) में स्टेशनरी, स्नैक्स, या घरेलू सामान 100-300 येन में मिलते हैं. आप यहां से कई सारी छोटी चीजें खरीद सकते हैं.

जापान में स्थानीय परिवहन, जैसे बस या मेट्रो, एक सवारी के लिए 200-300 येन लेता है. इस राशि से आप छोटे शहरों में घूमने के लिए पर्याप्त है.