PM मोदी का न्यू ईयर गिफ्ट: देशभर में 1 जनवरी से कम होंगे CNG-PNG के दाम

देश के करोड़ों गैस उपभोक्ताओं के लिए खुशी की खबर है क्योंकि नए साल में CNG और PNG की कीमतें घटाई जाएंगी

पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) ने टैरिफ रैशनलाइजेशन का ऐलान किया है, जो 1 जनवरी, 2026 से लागू होगा.

साल 2023, वाले सिस्टम के तहत टैरिफ को डिस्टेंस या दूरी के आधार पर तीन जोन में बांटा गया था.

200 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 42 रुपये, 300-1,200 किलोमीटर के लिए 80 रुपये, और 1,200 किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए 107 रुपये की कीमत बैठती थी.

अब तीन के बजाय केवल दो ही जोन होंगे. पहला जोन देश भर में  CNG और घरेलू PNG कस्टमर्स पर लागू होगा.

इसे आसान भाषा में कहे तो इस नई व्यवस्था के तहत जोन-1 के लिए 54 रुपये का दर तय किया गया है, जबकि यह पहले 80 रुपये और 107 रुपये तक हुआ करती थी.

CNG Rules: दिल्ली में अब इन गाड़ियों को नहीं मिलेगी CNG, चेक कर लें अपना ये डॉक्यूमेंट