रामनवमी पर पीएम मोदी का तमिलनाडु दौरा, रामेश्वरम में पूजा कर देंगे 8300 करोड़ रुपये की सौगात…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनवमी पर तमिलनाडु का दौरा करेंगे और नए पंबन रेल पुल का उद्घाटन करेंगे. 

वह रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे 

और 8300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.

रामेश्वरम-तांबरम (चेन्नई) नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे. 

रामेश्वरम को मुख्य भूमि से जोड़ने वाला यह पुल वैश्विक मंच पर भारतीय इंजीनियरिंग की एक उल्लेखनीय उपलब्धि के रूप में खड़ा है. 

इसे 700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है. 

इसकी लंबाई 2.08 किमी है, इसमें 99 स्पैन और 72.5 मीटर का वर्टिकल लिफ्ट स्पैन है जो 17 मीटर की ऊंचाई तक उठता है.

रामनवमी से पहले रामलला का सूर्यतिलक,अगले 20 साल तक होगा ये खास आयोजन