'अब इधर-उधर नहीं जाएंगे...', जब स्टेज से CM नीतीश ने किया वादा, हंसी नहीं रोक पाए PM मोदी

PM नरेंद्र मोदी बिहार के औरंगाबाद में हैं. उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया है. मंच पर बिहार के CM नीतीश कुमार भी मौजूद रहे.

सीएम नीतिश कुमार ने मंच से अपने भाषण में कुछ ऐसा कहा कि प्रधानमंत्री ठहाके लगाकर हंसने लगे.

नीतीश कुमार ने कहा कि 'आप पहले भी यहां आए लेकिन हम गायब हो गए थे लेकिन अब आश्वस्त करते हैं कि अब इधर-उधर होने वाले नहीं हैं.'

नीतीश कुमार ने जब पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि 'बहुत सारा काम जो चल रहा है, वो ये तेजी से कराएंगे', पीएम मोदी हंसने लगे.

नीतीश कुमार ने पीएम से कहा- हम आपको आश्वस्त करते हैं कि अब इधर-उधर होने वाले नहीं हैं. हम रहेंगे आप ही के साथ.

नीतीश ने मुस्कुराते हुए कहा, "बड़ी खुशी है कि आज प्रधानमंत्री जी आए हैं और हमको पूरा भरोसा है कि मोदी जी बिहार आते रहेंगे. इसकी मुझे खुशी की बात है."

PM मोदी ने भी नीतीश की बातों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा- "बिहार में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार है. बिहार को लूटने वालों की हवा उड़ी हुई है. 

देखें वीडियो