PM Narendra Modi की 10 सालों में इतनी बढ़ी संपत्ति, कैश से लेकर सभी ब्यौरा आया सामने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी से अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है.

 पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से दिए गए एफिडेविट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास न घर है और न ही कोई लक्जरी गाड़ी.

पीएम मोदी के पास बस 52,920 रुपये कैश है, जिसमें से उन्होंने 28,000 रुपये इलेक्शन के लिए 13 मई को निकाला है.

पीएम मोदी के पास 3.02 करोड़ की कुल सम्पति है, जिसमें एफडी और राष्ट्रीय बचत पत्र शामिल है.

पीएम मोदी के पास सोने की चार अंगूठी भी हैं. उनके अंगूठियों की कीमत 2,67,750 रुपये है.

जानकारी के अनुसार, 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी की संपति 1 करोड़ 65 लाख रुपये थी जो 2019 में बढ़कर 2 करोड़ 15 लाख रुपये हो गई थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास खुद का कोई भी दो पहिया या चार पहिया वाहन नहीं है. इससे पहले 2014 और 2019 में भी उनके पास कोई गाड़ी नहीं थी.