सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है अनार के छिलके की चाय, जानिये रेसिपी
अनार स्वाद से भरपूर, रसीला और दानेदार फल है जो बहुत हेल्दी होता है
क्या आप जानते हैं कि अनार के छिलके भी सेहत के लिए कितने फायदेमंद होते हैं.
अनार के छिलके जिन्हें हम-आप फेंक देते हैं,उनसे एक गुणकारी और स्वादिष्ट हर्बल टी बनाई जा सकती है.
इन छिलकों से तैयार पॉउडर के सेवन से स्किन और बाल हेल्दी रहते हैं.
इससे बनी चाय को पीने से वजन कम होता है, यानी मोटे लोग इसका सेवन कर सकते हैं.
अनार के छिलके को छोटे टुकड़ों में काट लें.
फिर इन्हें धूप में सूखा लें.अच्छी तरह सूखने के बाद इन्हें मिक्सी में पीस लें. और पॉउडर को डब्बे में रखें.
फिर इसे बतौर चायपत्ती इस्तेमाल करें. इसमें थोड़ा नीबू नींचे दें. फिर गरमागर पीएं.
Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड ने काले हिरण के शिकार को लेकर किया बड़ा खुलासा
Learn more