बेहद ग्लैमरस हैं पूनम ढिल्लों की बेटी, खूबसूरती में मां से भी दो कदम आगे हैं पालोमा

पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा 30 साल की हैं. उनका जन्म मुंबई में 15 नवंबर 1995 में हुआ था.

पालोमा ने मॉडलिंग की है और उन्हें डांस का भी बहुत शौक है.

साल 2023 में उनहोंने राजश्री पोडक्शंस की फिल्म दोनों से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

इस फिल्म में उनके को-स्टार सनी देओल के बेटे राजवीर देओल थे.

पालोमा काफी फिटनेस फ्रीक हैं. वहीं वे अपनी डांसिंग वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

पालोमा यूं तो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती है लेकिन वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 83.6K फॉलोअर्स हैं.

Athiya Shetty -KL Rahul Net Worth: अपने पति केएल राहुल से कितनी अमीर हैं अथिया शेट्टी?