आरंभ है प्रचंड: MPPSC मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे स्टूडेंट्स, जानें क्या है उनकी मांगे
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर बड़ी संख्या में MPPSC स्टूडेंट धरने पर बैठे हैं, इन स्टूडेंट की मुख्य तीन से चार मांगे हैं.
इसमें पहली मांग 13% रोके गए 2019-20 के रिजल्ट को जारी करने की है. दूसरी मांग 2023 में मेंस की तारीख बढ़ाने को लेकर है. वहीं तीसरी मांग 2024 में 60 पदों की जगह 500 पदों पर भर्ती करने की है.
इन मांगों को लेकर बड़ी संख्या में रैली के रूप में अभ्यर्थी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर पहुंचे, यहां उन्होंने आयोग को एक लिखित ज्ञापन सौंपा और मांगों को जल्द पूरा करने का आग्रह किया है.
स्टूडेंट्स को धरना देते 20 घंटे से ज्यादा का वक्त हो चुका है, इसके बाद भी ना तो उन्हें आश्वासन दिया गया और ना ही कोई अधिकारी ने उनसे सम्पर्क किया.
लोक सेवा आयोग के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे इन स्टूडेंट्स का कहना है कि जब तक उन्हें लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक उनका यह धरना जारी रहेगा.