Pradosh Vrat September 2025: सितंबर में कब-कब है प्रदोष व्रत? जीवन के सभी दोष होंगे दूर

हिंदू धर्म में कई तीज-त्‍योहार और व्रत-पूजा आती हैं, मगर उनमें से कुछ व्रत बहुत ही महत्‍वपूर्ण होते हैं और महीने में 2 बार आते हैं.

प्रदोष का व्रत भी उन्‍हीं में से एक है, तो चलिए जानते है कि, सितंबर में कब-कब है प्रदोष व्रत?

इस बार भाद्रपद माह की शुक्‍ल त्रयोदशी तिथि 5 सितंबर और अश्‍वनि माह की कृष्‍ण त्रयोदशी 18 सितंबर को प्रदोष व्रत पड़ रहा है

भद्रपदशुक्र प्रदोष व्रत- – समय- प्रदोष सुबह 4:08 बजे से प्रारंभ हो कर 6 सितंबर 2025, सुबह 3:12 बजे तक रहेगा।

अश्‍वनि शुक्र प्रदोष व्रत- – समय- प्रदोष रात 11:24 बजे से प्रारंभ हो कर 19 सितंबर 2025, रात 11:36 बजे तक रहेगा.

Anant Chaturdashi 2025: अनंत चतुर्दशी पर होगी बप्पा की विदाई, जानिए गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त…