Asia Cup 2025 में प्रज्ञान ओझा को मिली बड़ी जिम्मेदारी
एशिया कप की शुरू होने का इंतजार सभी फैंस काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं, जिसमें इस बार टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से होगा
एशिया कप 2025 के मुकाबले यूएई के दुबई और अबु धाबी में खेले जाएंगे
अभी तक टूर्नामेंट के लिए सिर्फ भारत और पाकिस्तान ने अपनी स्क्वाड का ऐलान किया है, जिसमें बाकी की 6 टीमों के स्क्वाड का ऐलान होना बाकी है
इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी प्रज्ञान ओझा को एशिया कप में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है.
भारतीय टीम के पूर्व बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा को क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार टेक्निकल कमेटी में शामिल किया गया है
जिसमें वह समिति के सदस्य होने के नाते खेल से जुड़े विवाद को निपटाने के साथ टूर्नामेंट के बीच में किसी खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट को मंजूरी देना या ना देने का फैसला भी करेंगे
टेक्निकल कमेटी की अहम जिम्मेदारी टूर्नामेंट का सही तरीके से संचालन करना है, जिसमें वह खेल के नियमों का पूरी तरह से पालन हो इसका ध्यान भी रखेगी