किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' ओटीटी पर रिलीज होने के बाद सुर्खियों में छाई हुई है।

दर्शकों से लेकर फिल्मी सितारों तक, हर कोई इस फिल्म को देखने के बाद किरण राव का मुरीद हो गया है।

इस फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव ने मुख्य भूमिका निभाई है। 

फिल्म की कहानी तो शानदार है ही लेकिन प्रतिभा द्वारा अभिनीत जया के किरदार ने सबका दिल जीत लिया। बता दें कि प्रतिभा शिमला की रहने वाली है।   

प्रतिभा ने अपनी स्कूली शिक्षा कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से की है और मुंबई के उषा प्रवीण गांधी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट से फिल्म निर्माण की पढ़ाई की है। 

प्रतिभा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर थिएटर आर्टिस्ट और डांसर के रूप में की थी। हालांकि, बाद में वह मॉडलिंग करने के लिए मुंबई आ गईं।

परिवार के कड़े विरोध के बावजूद शिमला से मुंबई आई प्रतिभा को आखिरकार टीवी और OTT के बाद फिल्म में मौका मिला।

एक इंटरव्यू में प्रतिभा ने बताया कि 'लापता लेडीज' के लिए खुद आमिर खान के सामने ऑडिशन दिया था। 

अब हाल ही में, प्रतिभा को संजय लीला भंसाली की रिलीज वेब सीरीज 'हीरामंडी' में फिर से देखा गया है।