दृष्टिबाधित क्रिकेटर अजय को राष्ट्रपति ने दिया अर्जुन पुरस्कार, ये है उनके संघर्ष की पूरी कहानी
नेत्रहीन क्रिकेट टीम के कप्तान अजय कुमार रेड्डी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया.
खेलों में उत्कृष्टता को पहचानने और पुरस्कृत करने के लिए हर साल राष्ट्रीय खेल पुरस्कार दिए जाते हैं.
अजय के अलावा 25 अन्य खिलाड़ियों को भी अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
अजय जब चार साल के थे, तो घर के दरवाजे का लॉक उनकी आंखों के अंदर घुस गया था, जिससे उनका विजन चला गया.
अजय ने अवार्ड लेने के बाद कहा है कि 2024 में पाकिस्तान में हमारा ब्लाइंड क्रिकेट टी20 विश्व कप होने वाला है, उसके लिए भी मैं तैयारी कर रहा हूं, अपना विजन खोने के बाद भी. लेकिन मैं अपने अप्रूवल के लिए इंतजार रहा हूं.
अजय ने ये भी कहा है कि मैं जिंदगी में कभी स्पोर्ट्स नहीं छोड़ सकता हूं, जब तक ताकत है तब तक खेलता रहूंगा और जब ताकत नहीं रहेगी तो युवाओं को प्रेरित करूंगा.