IPL 2025 के बीच लगी पृथ्वी शॉ की लॉटरी, इस लीग ने अपनाया
पृथ्वी शॉ लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
उनकी वापसी की राह आसान नहीं है, आईपीएल-2025 में भी उन्हें खरीदार नहीं मिला था.
लेकिन इस बीच एक लीग ने पृथ्वी को अपना आइकन प्लेयर बनाया है, ये लीग पृथ्वी की टीम इंडिया में वापसी के रास्ते खोल सकती है.
भारत में आईपीएल की तर्ज पर हर राज्य की टी20 लीग होनी लगी है, ऐसी ही लीग मुंबई क्रिकेट में होती है जिसे मुंबई टी20 लीग कहा जाता है.
इस लीग का तीसरा सीजन आईपीएल के मौजूदा सीजन के बाद शुरू होगा और पृथ्वी को इस लीग का आइकन प्लेयर बनाया गया है.
लीग में कुल आठ खिलाड़ियों को आइकन प्लेयर बनाया गया है.
पृथ्वी के अलावा इसमें सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे और तुषार देशपांडे के नाम शामिल हैं.
इस लीग में आठ फ्रेंचाइजी हैं और हर फ्रेंचाइजी अपने लिए एक आइकन प्लेयर चुनेगी
CSK vs PBKS Dream11 Prediction: श्रेयस अय्यर या नूर अहम किसे बनाएं कप्तान…
Learn more