ब्लू लहंगा में प्रियंका चोपड़ा का कातिलाना लुक, भाभी को भी किया पीछे
भाई के संगीत नाइट फंक्शन के लिए प्रियंका चोपड़ा ने ब्लू कलर के लहंगे को स्टाइल किया
जिसे डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक इंडिया ने डिजाइन किया है, लहंगे पर स्वारोवस्की के क्रिस्टल, सीक्वेंस और मोतियों का वर्क है
इस लहंगे के साथ उन्होंने क्रॉप चोली, जिसकी प्लंजिंग नेकलाइन और कंधों को ब्रॉड करके तैयार किया गया है
इस लहंगे के लुक को और एलीगेंट बनाने के लिए उन्होंने डायमंड की ज्वेलरी को स्टाइल किया
इसमें चोकर सेट, हाथों में ब्रेसलेट, इयररिंग्स और अंगूठी शामिल हैं
पूरा नेकलेस सेट काफी एक्सपेंसिव है, जिसे उन्होंने वियर किया है
साले की शादी में शामिल हुए Nick Jonas, संगीत सेरेमनी में गाया गाना, Priyanka Chopra के साथ किया परफॉर्म …
Learn more