कश्मीर में 35 साल बाद निकाली गई शोभायात्रा, तेजी से हो रहा बदलाव
जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद चीजें तेजी से बदलती जा रही हैं.
करीब 35 साल बाद दशहरे पर श्रीनगर में शोभा यात्रा निकली और स्टेडियम में रावण का पुतला जलाया गया
इस साल रावण का पुतला 40 फुट ऊंचा बनाया गया था, जबकि दो अन्य पुतले 30 फुट ऊंचे थे
घाटी में आतंकवाद के कारण दशहरे का त्योहार कई साल तक नहीं मनाया गया
दशहरा उत्सव को देखने के लिए हिंदू, सिख और मुस्लिम समुदाय के लोग भी पहुंचे थे.
खासकर रावण दहन को देखने को लेकर ज्यादा उत्सुकता थी
2007 से कश्मीरी पंडित समुदाय दशहरा उत्सव मना रहा है, लेकिन शोभयात्रा 35 साल बाद निकाली गई
दशहरा के अवसर पर यह शोभा यात्रा 1989 के बाद पहली बार आयोजित की गई है
इस दिन साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, इन 4 राशियों पर पड़ेगा शुभ प्रभाव…
WATCH MORE
Learn more