Puja Tips: पूजा में कौन सी सामग्री दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं कौन सी नहीं, जानें

पूजा में हम देवी-देवता को कई प्रकार की सामग्रियां अर्पित करते हैं.

पूजा के बाद घी, फूल, चंदन, जनेऊ, सुपारी जैसी कई चीजें बच जाती हैं.

ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि, क्या हम इन्हें शुद्ध कर फिर से पूजा में प्रयोग कर सकते हैं या नहीं.

पूजा में आप यदि चांदी, पीतल या तांबे आदि के पात्रों का प्रयोग करते हैं तो इसे फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसी प्रकार भगवान की मूर्ति, घंटी, शंख, मंत्र जाप की माला, शंख, आसन जैसी स्थायी चीजों का प्रयोग भी दोबारा से किया जा सकता है.

लेकिन भोग, जल, फूल, माला, चंदन, कुमकुम, धूप-दीप, नारियल, अक्षत, जलाए हुए दीपक में बचा हुआ तेल या घी जैसी चीजें एक बार प्रयोग करने के बाद दोबारा से पूजा में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

New Year 2026: घर को बुरी नजर से बचाने के लिए नए साल में लाएं ये चीजें