Pulwama Attack: जब देश ने खोए थे अपने 44 शूरवीर,  जानें क्या हुआ था इस दिन

14 फरवरी का दिन भारतीय इतिहास में एक दिल दहला देने वाली घटना के साथ अंकित है.

यह घटना जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में घटित हुई थी

जब आतंकवादियों ने इस दिन को देश के सुरक्षा बलों पर कायराना हमला करने के लिए चुना.

इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदी एक वाहन को सीआरपीएफ के जवानों की बस से टक्कर मारी, जिससे 39 जवान शहीद हो गए

और कई गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हमला भारत के लिए एक गहरा सदमा बनकर आया

14 फरवरी 2019 को हुआ पुलवामा आतंकी हमला भारतीय सुरक्षा बलों पर अब तक के सबसे बड़े और कायराना हमलों में से एक था.

यह हमला न केवल सेना के जवानों के लिए एक गहरा आघात था, बल्कि पूरे देश के लिए भी एक कठिन समय था.

Maha Shivratri 2025: 26 या 27 फरवरी कब है महाशिवरात्रि? जानिये सही डेट