पंजाब सरकार ने 232 लॉ अफसरों से मांगा इस्तीफा, जानिये वजह

पंजाब सरकार हर विभाग के कामकाज में बेहद बारीकी से नजर रख रहा है, वहीं लापरवाही के चलते एक बड़ा ऐक्शन लेते हुए 

पंजाब सरकार ने 232 के करीब लॉ अफसरों से इस्तीफा मांगा है

इन सभी कानून अधिकारियों को हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और ट्रिब्यूनल में राज्य का पक्ष रखने के लिए नियुक्त किया गया है लेकिन अब उन्हें हटाया जा रहा है

सूत्रों के अनुसार लॉ अफसरों के इस्तीफे को यह बात भी समाने आई है कि यह एक प्रक्रिया का हिस्सा है

हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और ट्रिब्यूनल में राज्य का पक्ष रखने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति एक साल के लिए होती है

फरवरी में इन अधिकारियों की नियुक्ति खत्म हो रही है, इसके चलते यह कदम उठाया गया है