जानिए कौन है देश का सबसे अमीर IPS
जानिए कौन है देश का सबसे अमीर IPS
गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने 2004 बैच के IPS अधिकारी हैं, उन्होंने बीए ऑनर्स की डिग्री हासिल की है.
गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने 2004 बैच के IPS अधिकारी हैं, उन्होंने बीए ऑनर्स की डिग्री हासिल की है.
उनके दादा गुरदयाल सिंह भुल्लर भी IPS अधिकारी थे और अपनी सेवाओं के दौरान जालंधर में तैनात थे. गुरदयाल सिंह भुल्लर 1957 से 1960 के बीच जालंधर के SSP थे.
उनके दादा गुरदयाल सिंह भुल्लर भी IPS अधिकारी थे और अपनी सेवाओं के दौरान जालंधर में तैनात थे. गुरदयाल सिंह भुल्लर 1957 से 1960 के बीच जालंधर के SSP थे.
IPS गुरप्रीत सिंह देश के सबसे अमीर आईपीएस अधिकारियों में से एक हैं.
IPS गुरप्रीत सिंह देश के सबसे अमीर आईपीएस अधिकारियों में से एक हैं.
IPS गुरप्रीत ने 2016 में 152 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी. अपनी संपत्ति की घोषणा में उन्होंने आठ मकान, चार कृषि और तीन व्यावसायिक भूखंड बताए थे.
IPS गुरप्रीत ने 2016 में 152 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी. अपनी संपत्ति की घोषणा में उन्होंने आठ मकान, चार कृषि और तीन व्यावसायिक भूखंड बताए थे.
उन्होंने बताया था कि उनके पास मोहाली के एक गांव में 45 करोड़ रुपए की जमीन भी है, उन्हें अधिकांश संपत्तियां विरासत में मिली है।
उन्होंने बताया था कि उनके पास मोहाली के एक गांव में 45 करोड़ रुपए की जमीन भी है, उन्हें अधिकांश संपत्तियां विरासत में मिली है।
IPS गुरप्रीत IG रैंक पर पदोन्नत होने से पहले लुधियाना के पुलिस आयुक्त के रूप में भी काम किया.
IPS गुरप्रीत IG रैंक पर पदोन्नत होने से पहले लुधियाना के पुलिस आयुक्त के रूप में भी काम किया.
उनका सबसे लंबा कार्याकाल मोहाली के SSP के तौर पर रहा. वह 2009 –2013 के बीच और 2015 से अगस्त 2016 तक मोहाली के SSP रहे.
उनका सबसे लंबा कार्याकाल मोहाली के SSP के तौर पर रहा. वह 2009 –2013 के बीच और 2015 से अगस्त 2016 तक मोहाली के SSP रहे.