पुरी के जगन्नाथ मंदिर को पिछले तीन सालों में मिला इतना दान
पुरी का जगन्नाथ मंदिर देश के साथ-साथ दुनियाभर में विख्यात है
और इसमें मिलने वाले दान को लेकर आने वाली खबरें हैरान करती हैं.
ये मंदिर देश के सबसे ज्यादा चढ़ावे वाले मंदिरों में से एक है
जगन्नाथ मंदिर को पिछले तीन वित्तीय वर्षों में 113.02 करोड़ रुपये का दान हासिल हुआ है.
दान पेटियों, बैंक अकाउंट और अन्य सोर्स से मंदिर को धार्मिक दान हासिल हुआ है.
मंदिर को 2021-22 से 2023-24 तक दान पेटियों के जरिए से 40.61 करोड़ रुपये
बैंक खातों के माध्यम से 59.79 करोड़ रुपये और अन्य स्रोतों से 12.60 करोड़ रुपये हासिल हुए.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का निराला अंदाज, फैशन शो में बिखेरा अपना जलवा
Learn more