Pushpa 2: कौन से देवी के किरदार में नजर आ रहे हैं अल्लू अर्जुन
‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन ने गंगम्मा थल्ली यानी गंगम्मा माता का रूप धारण किया है
जिसे मातंगी वेशम कहते हैं. भारत के तिरुपति इलाके में ही गंगम्मा माता का मंदिर है.
गंगम्मा माता इस गांव की भगवान हैं, साथ ही वो तिरुमला श्री वेंकटेश्वर स्वामी यानी तिरुपति बालाजी की छोटी बहन भी हैं.
कहा जाता है कि मां गंगम्मा महिलाओं की रक्षा करती हैं
और वो अपनी इच्छा पूरी करें इसलिए जात्रा के मौके पर हर साल कई पुरुष उनका रूप लेकर उनके उत्सव में शामिल होते हैं.
उनका ये लुक, मां गंगम्मा के लिए उनके समर्पण और भक्ति का हिस्सा होता है.
सचिन तेंदुलकर को विनोद कांबली से कितनी ज्यादा पेंशन मिलती है?
Learn more