Radha Ashtami 2025: राधा अष्टमी कल, घर लाएं ये 3 पवित्र वस्तुएं, आर्थिक परेशानी होगी दूर

31 अगस्त को कृष्ण की अनन्य प्रेमिका और शक्ति स्वरूपा राधा रानी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा.

राधा अष्टमी के शुभ दिन पर घर में कुछ पवित्र चीजे लाने से आर्थिक परेशानी दूर होती है.

बांसुरी-  श्रीकृष्ण हमेशा बांसुरी बजाते थे, जिसकी धुन किशोरी जी को बहुत पसंद थी. इसलिए राधा अष्टमी के दिन घर पर बांसुरी लाना शुभ माना जाता है.

कंबद का पौधा-  राधा अष्टमी के दिन घर पर कंबद का पौधा लाभा भी शुभ होता है. ऐसी मान्यता है कि, इसी वृक्ष की डालियों पर बैठकर कान्हा (बांसुरी) बजाया करते थे.

मोरपंख-  भगवान कृष्ण ने मोरपंख को अपने माथे पर सुशोभित किया है. साथ यह राधा रानी को भी अतिप्रिय है.

गंगाजल का महत्व: जानें घर में इसे कब और किस स्थान पर रखना है सबसे शुभ