राधा जी बरसाना की रहने वाली नहीं, श्रीकृष्ण की पत्नियों में उनका नाम नहीं - पंडित प्रदीप मिश्रा
अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
पंडित प्रदीप मिश्रा ने एक कथा के दौरान राधारानी के मायके पर सवाल उठाए.
कहा, ''राधा जी बरसाना की रहने वाली नहीं थी. श्रीकृष्ण की पत्नियों में राधा का नाम नहीं है.
राधा जी के पति का नाम अनय घोष है. उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था. उनकी शादी छात्रा गांव में हुई थी.
प्रेमानंदजी महाराज नाराज हो गए और उन्होंने वीडियो जारी कर पंडित प्रदीप मिश्रा को जवाब दिया...
तुम किस राधा की बात करते हो. अभी राधा को तुम जानते कहा हो, अगर जान जाओगे तो आंसुओं से वार्ता होगी.
अब पंडित प्रदीप मिश्रा ने दिया जवाब
कहा, ''ब्रह्मदेवत्व पुराण के 271वें पेज पर 49 नंबर अध्याय में राधा जी के विवाह का प्रसंग वर्णित हैं, पढ़ लीजिए.''
जो वीडियो वायरल हुआ, वह 14 साल पुराना है, जिसे कांट छांट का प्रस्तुत किया है, 14 साल पुराना वीडियो पूरा सुनिए.
पिता क्रिकेट का किंग, बेटा रहा Super Flop
Learn more