डीप नेक Dress में राधिका मर्चेंट का ग्लैम लुक,  मंगलसूत्र को बनाया ब्रेसलेट

अंबानी परिवार का हर शख्स अपने फैशनेबल अंदाज के लिए अलग पहचान रखता है

लेकिन घर की छोटी बहुरानी की बात कुछ अलग ही है

राधिका आर्ट कैफे की ओपनिंग में जहां राधिका को Dior की ब्लैक फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में रिया कपूर ने स्टाइल किया

जिसमें डीप नेकलाइन वाली ड्रेस पहनी बहुरानी का कातिलाना रूप दिखा

राधिका की इस ड्रेस में हॉल्टर नेकलाइन के साथ ही ऑफ शोल्डर लुक दिया है

डीप नेकलाइन में उनका मंगलसूत्र नजर नहीं आया, पर वो उनके हाथ में था

जिसमें लगे हीरे पन्ने की अंगूठी के साथ लुक को कॉम्प्लिमेंट कर गए

जानिए क्या करती हैं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तीनों बेटियां