मुकेश अंबानी के एंटीलिया से भी महंगे घर में रहती हैं राधिका राजे...
दुनिया के सबसे महंगे घर की बात करें, तो हमारे जहन में एंटीलिया और बकिंघम पैलेस जैसे नाम आते हैं.
लेकिन गुजरात का लक्ष्मी विलास पैलेस दुनिया के सबसे बड़े और महंगे प्राइवेट रेसिडेंस में से एक है.
लक्ष्मी विलास पैलेस को 1890 में गायकवाड़ परिवार ने बनवाया था
गायकवाड़ परिवार है तो मराठा, लेकिन गुजरात के बड़ौदा राज्य पर राज करता था
यह पैलेस आज भी बड़ौदा के राज परिवार का आशियाना है
राधिका राजे गायकवाड़ बड़ौदा के महाराजा समरजीत सिंह गायकवाड़ की पत्नी हैं
राधिका राजे ना सिर्फ एक मॉर्डन महारानी हैं बल्कि एक सफल सोशल वर्कर भी हैं
राधिका के परिवार में वह पहली महिला थीं जिन्होंने कहीं नौकरी की थी
लक्ष्मी विलास पैलेस बकिंघम पैलेस से चार गुना बड़ा है
इस महल को बनवाने के लिए आगरा से सैंडस्टोन (बलुआ पत्थर) आया था इटैलियन शहर करारा से मार्बल
कौन हैं महारानी राधिकाराजे? जिनकी सादगी और नूर के आगे हर कोई भरता है पानी
Learn more