Rahu Kaal:  क्या होता है राहुकाल, जानिये इससे जुड़ी जरूरी बातें....

किसी भी नए या शुभ काम की शुरुआत में राहुकाल को जरुर देखा जाता है.

राहुकाल को नकारात्मकता का प्रतीक माना गया है, जानते हैं राहुकाल से जुड़ी जरूरी बातें.

राहुकाल का मतलब है राहु और काल. ज्योतिष शास्त्र में इस ग्रह को बहुत ही पापी और क्रूर माना जाता है.

राहुदोष में व्यक्ति को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक नुकसान उठाने पड़ते हैं.

राहुकाल की गणना ग्रहों की चाल पर आधारित होती है, विशेष रूप से राहु ग्रह की स्थिति पर.

राहुकाल हर दिन लगभग 1 घंटा 36 मिनट का होता है. जानिये राहुकाल का समय

सोमवार: प्रातः 7:30 बजे से 9:00 बजे तक मंगलवार: दोपहर 3:00 बजे से 4:30 बजे तक बुधवार: दोपहर 12:00 बजे से 1:30 बजे तक गुरुवार: दोपहर 1:30 बजे से 3:00 बजे तक

शुक्रवार: प्रातः 10:30 बजे से 12:00 बजे तक शनिवार: प्रातः 9:00 बजे से 10:30 बजे तक रविवार: प्रातः 6:30 बजे से 8:00 बजे तक

वैशाख पूर्णिमा का व्रत कब है 22 या 23 मई? अगर आपके मन में भी है ये सवाल, तो ये खबर है आपके लिए …