जानिए कितने करोड़ के मालिक हैं राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल के वायनाड से एक बार फिर लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. राहुल ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया.

पर्चा भरने के दौरान दिए गए हलफनामे के मुताबिक, राहुल गांधी 20 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. लेकिन उनके पास कोई वाहन या आवासीय फ्लैट नहीं है.

चुनावी हलफनामे में राहुल गांधी ने करीब 9.24 करोड़ रुपये की चल संपत्ति घोषित की है. इसमें 55,000 रुपए नकद,  26.25 लाख रुपए बैंक में जमा हैं.

राहुल गांधी के पास 4.33 करोड़ रुपए के बांड और शेयर, 3.81 करोड़ के म्यूचुअल फंड, 15.21 लाख के सोने के बांड और 4.20 लाख के आभूषण हैं.

राहुल गांधी के पास 11.15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, इनमें दिल्ली के महरौली में खेती की जमीन भी शामिल है. जो उनको विरासत में मिली संपत्ति है.

राहुल के पास गुरुग्राम में खुद का ऑफिस स्पेस भी है, जिसकी वर्तमान कीमत 9 करोड़ रुपए से ज्यादा है. ऑफिस स्पेस उन्होंने खरीदा है.

बता दें कि 2019 में भी राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट पर जीत हासिल की थी. एक बार फिर वह इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.