Rajat Bedi's Daughter Vera Bedi: बला की खूबसूरत हैं बॉलीवुड के विलेन रजत बेदी की बेटी

बॉलीवुड के विलेन रजत बेदी की बेटी वेरा बेदी ने हाल ही में वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीमियर पर पहुंची

जहां अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक से सभी का ध्यान खींचा.

वेरा का जन्म 12 फरवरी 2007 में हुआ था, वेरा अभी सिर्फ 18 साल है.

वेरा अभी अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रहींं हैं. वेरा बेदी की इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी है, हांलाकि उन्होंने अपनी प्रोफाइल को प्राइवेट रखा हुआ है

लेकिन सोशल मीडिया पर उनके 1082 फॉलोअर्स हैं और वह खुद सिर्फ 609 लोगों को फॉलो करती हैं.

Poonam Pandey:दिल्ली की लवकुश रामलीला में पूनम पांडे की एंट्री से विवाद