Rajinikanth vs Shah Rukh Khan: अमीरी के मामले में किंग खान के सामने नहीं टिकते थलाइवा, जानें नेटवर्थ

रजनीकांत और शाहरुख खान भारत के सुपरस्टार्स हैं जो फैंस के दिलों पर राज करते हैं.

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इनकी नेटवर्थ में जमीन-आसमान का अंतर है.

कितनी है शाहरुख खान की नेटवर्थ

शाहरुख खान की नेटवर्थ पिछले साल तक 7300 करोड़ रुपए थी. लेकिन अब 2025 की लिस्ट के मुताबिक एक साल में उनकी नेटवर्थ 5190 करोड़ रुपए बढ़ी है

इसी के साथ अब शाहरुख खान की टोटल नेटवर्थ 1.4 अरब डॉलर यानी 12 हजार 490 करोड़ रुपये हो गई है. इ

कितनी है रजनीकांत की नेटवर्थ?

फ़ोर्ब्स के अनुसार, रजनीकांत वर्तमान में अल्लू अर्जुन, थलपति विजय और शाहरुख खान के बाद भारत में चौथे सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले अभिनेता हैं.

कथित तौर पर वह प्रति फ़िल्म 125 करोड़ रुपये से 270 करोड़ रुपये तक कमाते हैं

2025 में उनकी कुल नेटवर्थ 430 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. यानी रजनीकांत शाहरुख खान से नेटवर्थ के मामले में काफी पीछे हैं.