Rajya Sabha Election: एमपी में कांग्रेस-बीजेपी के सभी 5 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन
राज्यसभा चुनाव के लिए एमपी में कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं. बीजेपी ने एमपी से अपने 4 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था.
बीजेपी के टिकट पर डॉ. एल मुरुगन, बंशीलाल गुर्जर, उमेशनाथ महाराज, माया नारोलिया ने विधानसभा में जाकर राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया.
खास बात यह है कि इन चारों उम्मीदवारों के प्रस्ताव सीएम डॉ. मोहन यादव बने हैं. नामांकन दाखिल करने के बाद चारों उम्मीदवारों को मोहन यादव ने बधाई दी.
बीजेपी प्रत्याशियों के साथ सीएम डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा समेत अन्य नेता मौजूद रहे.
कांग्रेस ने एक मात्र सीट पर राज्यसभा उम्मीदवार अशोक सिंह को खड़ा किया है. अशोक सिंह ने भी गुरुवार को विधानसभा भवन पहुंचकर चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.
MP की 5 राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव है. आज राज्यसभा नामांकन के लिए अंतिम दिन है. 16 फरवरी को जांच होगी. 20 फरवरी तक नामांकन फॉर्म वापस लिए जा सकेंगे.