15 राज्यों की 56 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने वाले हैं. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है.
लेकिन... सोनिया गांधी की कुछ ऐसी बातें हैं, जो आपको अबतक नहीं पता होगी...अगर नहीं तो आपको उनके बारे में ये बातें जरुर पता होनी चाहिए.
सोनिया गांधी भारतीय राजनीति में सबसे बड़े और अहम चेहरों में से एक हैं. कोई ही ऐसा शख्स होगा जो सोनिया के बारे में न जानता हो.
सबसे बड़े चेहरे में से एक सोनिया गांधी
सोनिया गांधी का जन्म 9 दिसंबर 1946 को इटली के विसेंजा के लुसियाना में हुआ था. उनका पालन पोषण एक पारंपरिक रोमन कैथोलिक परिवार में हुआ था.
सोनिया गांधी से जुड़ी खास बातें
इंग्लैंड में हुई थी राजीव सोनिया की मुलाकात
सोनिया गांधी पढ़ने के लिए इंग्लैंड गईं थीं, यहीं उनकी मुलाकात वहीं पर पढ़ाई कर रहे राजीव गांधी से हुई, जिसे बाद में उन्होंने शादी की.
सोनिया के पिता का नाम स्टेफनो और मां का नाम पाओला है. सोनिया के पिता यूं तो एक मिस्त्री थे, लेकिन द्वितीय विश्व युद्ध में हिटलर के खिलाफ लड़ाई की थी.
हिटलर के खिलाफ लड़े थे सोनिया के पिता
फासीवादी सोच का समर्थक था परिवार
स्टेफनो फासीवादी विचारधारा को मानने वाले थे, इसलिए बचपन से ही सोनिया और उनकी तीन बहनों ने भी मसौलिनी को खूब पढ़ा और समझा था.
22 साल तक संभाल अध्यक्ष पद का भार
सोनिया भारत की सबसे बड़े राजनीतिक परिवार की बहू बनीं और फिर पति राजीव की हत्या के बाद उन्होंने देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लगभग 22 साल संभाला. जो पार्टी की सबसे लंबे समय तक रहीं.
बेहद सफाई पसंद महिला हैं सोनिया
सोनिया बेहद सफाई पसंद महिला हैं. उनको साल 2013 में 50 साल की उम्र से ज्यादा बेहद स्टाइलिश लोगों वाली 50 लोगों की लिस्ट में शामिल किया गया था.
खास था सोनिया-इंदिरा में रिश्ता
अपनी सास इंदिरा गांधी को याद करते हुए सोनिया ने एक भी इंटरव्यू में कहा था कि इंदिरा ने उन पर निश्चल प्यार की बरसात की थी, सोनिया इंदिरा को मम्मी कह कर पुकारती थीं.