यदि आपके भाई की राशि मेष है तो रक्षाबंधन के दिन उन्हें लाल रंग की राखी बांधना शुभ होगा. इससे भाई-बहन के रिश्ते में प्यार बढ़ता है. इसके अलावा आप गुलाबी और पीले रंग की राखी भी बांध सकती हैं.

जातकों के लिए सफेद या आसमानी रंग की राखी बांधना शुभ होता है. यदि आपके भाई की राशि भी वृष है तो बहनें रक्षाबंधन पर उन्हें सफेद और आसमानी रंग की राखी बांध सकती है.

हरा रंग बेहद शुभ माना जाता है, इसलिए रक्षाबंधन पर बहनें हरे रंग की राखी बांधे. इसके अलावा आप नीले और गुलाबी रंग की राखी भी बांध सकती हैं.

भाई की राशि कर्क है तो आप रक्षाबंधन पर उन्हें सफेद या हल्के पीले रंग की राखी बांध सकते हैं. इससे भाई के जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

नारंगी रंग की राखी बांधना शुभ बताया गया है. इससे भाई-बहन के रिश्ते में मजबूती आती है

यदि आपके भाई की राशि कन्या है तो आप उन्हें पिस्ता ग्रीन या गुलाबी रंग की राखी बांध सकते हैं.

तुला राशि वाले भाइयों को आप हल्के पीले, सफेद और नीले रंग की चमकीली राखी बांध सकती हैं.

राशि वालों का स्वामी मंगल ग्रह होता है और मंगल का संबंध लाल रंग से होता है, इसलिए रक्षाबंधन पर यदि बहन अपने भाइयों को लाल रंग की राखी बांधती है तो यह अत्यंत शुभ माना जाता है.

ज्योतिष में धनु ग्रह का स्वामी बृहस्पति ग्रह को माना गया है, इसलिए रक्षाबंधन पर इस राशि वाले भाइयों को पीले रंग की राखी बांधना सबसे शुभ माना गया है.

मकर राशि वाले भाइयों को रक्षाबंधन पर नीला या मल्टीकलर की राखी बांध सकते हैं.

नीला, काला या गहरा रंग शुभदायी होता है, इसलिए रक्षाबंधन पर इसी रंगों की राखी बांधें. इससे शनि देव की कृपा प्राप्त होती है और कार्यक्षेत्र में तरक्की मिलती है.

यदि आपके भाई की राशि मीन है तो रक्षाबंधन पर इन्हें पीले रंग की राखी बांधें. इससे हर तरह के रोगों से निजात मिलता है.

WATCH MORE 

30 या 31 अगस्त को आखिर कब है राखी?…यहां जानिये राखी का शुभ मुहूर्त