Raksha Bandhan 2024: कब है रक्षाबंधन, शुभ मुहूर्त और कब लगेगा भद्राकाल
रक्षाबंधन का त्योहार इस साल 19 अगस्त को मनाया जाएगा
राखी बांधने का सबसे शुभ समय अपराह्न काल (दोपहर के बाद) होता है
लेकिन अगर यह संभव न हो तो प्रदोष काल (शाम) भी उपयुक्त माना जाता है.
भद्रा काल के दौरान राखी बांधने से बचना चाहिए, क्योंकि इसे अशुभ माना जाता है.
राखी बांधने का समय - दोपहर 01:30 बजे से रात 09:08 बजे तक
प्रदोष समय रक्षा बंधन मुहूर्त - शाम 06:56 बजे से रात 09:08 बजे तक अवधि - 02 घंटे 11 मिनट
रक्षा बंधन भद्रा पुंछा - सुबह 09:51 बजे से सुबह 10:53 तक