Raksha Bandhan Astrology 2025: रक्षाबंधन पर यूं बांधें राखी, फ‍िर भाई की तरक्‍की होना है तय 

इस बार रक्षाबंधन शनिवार, 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा, श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि पर.

इस दिन का ज्योतिषीय महत्व भी खास बताया जा रहा है, चलिये जानते है...

 एस्ट्रोलॉजर के अनुसार, रक्षाबंधन 2025 का दिन ज्योतिषीय रूप से बेहद शुभ है.

इस दिन ग्रहों की स्थिति भाई-बहन के रिश्ते में सुरक्षा और बदलाव की दिशा में एक पॉजीटिव कदम बन सकती है. 

इस दिन चंद्रमा कुंभ राशि में रहेगा, जो भावनात्मक संतुलन और ऊंचे आदर्शों को दर्शाता है. 

वहीं, मंगल मिथुन राशि में स्थित होगा, जो रिश्तों में क्लियरिटी और सुरक्षा की भावना को बढ़ाता है. 

यानी ये समय भाई-बहन के रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए सबसे अच्छा समय है.

Rakshabandhan 2025 Celebration: इन मुस्लिम देशों में भी मनाया जाता है रक्षाबंधन, लोग बांधते हैं राखी