Ram Mandir:  नई मूर्ती विराजमान के बाद, रामलला की पुरानी मूर्ती का क्या होगा 

राम मंदिर में रामलला की नई मूर्तियों को देखने के लिए भक्तों में उत्सुकता है.

22 जनवरी को राम लला की नई मूर्तियों में प्राण प्रतिष्ठा होगी

लेकिन पुरानी मूर्तियों का क्या होगा, चलिए जानते है

सालों बाद राम लला अपने महल में विराजेंगे.

अयोध्या बाबरी मंजिद मामले के बाद एक चबूतरे में श्रीराम के बाल स्वरूप की पूजा की जा रही थी.

राम मंदिर में विराजमान होने वाली रामलला की नई मूर्ति दुनिया की सबसे अनोखी मूर्ति होगी.

राम मंदिर के गर्भ गृह में रामलला की पुरानी मूर्ति को भी नई मूर्ति के साथ ही स्थापित किया जाएगा.

नई मूर्ति को अचल मूर्ति कहा जाएगा, जबकि पुरानी मूर्ति उत्सवमूर्ति के तौर पर होगी.

श्रीराम से जुड़े सभी उत्सवों में उत्सवमूर्ति को ही शोभायात्रा में विराजमान किया जाएगा.

वहीं नई मूर्तियां सदा गर्भ गृह में भक्तों के दर्शन के लिए होगी.

Vastu Tips: घर के बाथरूम में नहीं होनी चाहिए ये सभी चीजें