कहाँ हैं दशरथ गद्दी, जहां बैठकर महाराज दशरथ करते थे न्याय...

रामनगरी के रामकोट में स्थित दशरथ गद्दी चौबुर्जी मंदिर त्रेतायुगीन माना जाता है.

!

यह वही स्थान है जहां दशरथ जी की गद्दी थी और वे यहीं बैठकर न्याय करते थे.

!

मंदिर के चारों तरफ बड़े-बड़े बुर्ज होने के कारण इसका नाम दशरथ गद्दी पड़ा.

!

यह स्थान राम जन्मभूमि से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित है.

!

आक्रांताओं ने जब अयोध्या में मंदिरों को तोड़ा था तो इस मंदिर को भी निशाना बनाया था.

!

मंदिर में भगवान राम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुहन समेत चारों भाइयों की पत्नियों का भी विग्रह स्थापित है.

!

इसके अलावा महाराजा दशरथ की भी मूर्ति यहां विराजमान हैं. साथ ही लेटे हुए हनुमान जी की मूर्ति भी भक्तों के आकर्षण का केंद्र है.

!