Ram Navami:  जन्मोत्सव पर किरणें कैसे करेंगी राम लला का सूर्य तिलक, जानिये पूरी प्रक्रिया

इस वर्ष की राम नवमी कई मायनों में खास होने वाली है, अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली नवरात्रि है.

राम नवमी को राम जन्मोत्सव के दिन रामलला का सूर्य तिलक भी किया जाएगा.

17 अप्रैल को दोपहर में ठीक 12:00 बजे राम लला का सूर्य अभिषेक किया जाएगा.

राम जन्मोत्सव के मौके पर लगभग 4 मिनट तक भगवान सूर्य रामलला का तिलक करेंगे.

इसके लिए सूर्य की किरणों को पहले अलग-अलग 3 दर्पणों के जरिए अलग-अलग एंगल में डायवर्ट किया जाएगा.

इसके बाद इन किरणों को पीतल की पाइपों के जरिए आगे गुजारा जएगा.

बताते चलें कि पीतल की पाइपों में क्षरण काम होता है, इसीलिए इस धातु का इस्तेमाल किया गया है.

इसके बाद उन किरणों को लेंस के जरिए सीधे राम लला के मस्तिष्क पर डायवर्ट किया जाएगा.

इसका लाइव टेलिकास्ट प्रसार भारती करेगा. अयोध्या में इस घटना को देखने के लिए 100 से अधिक जगहों पर LED स्क्रीन लगाई जाएगी.

ये हैं भगवान शिव के पवित्र 12 ज्योतिर्लिंग, जानें कहा हैं स्थित…