रोजा खोलने के लिए खजूर क्यों है जरूरी

इस साल रमजान का आगाज 1 या 2 मार्च 2025 से होगा, जो अगले 30 दिनों तक चलेगा.

रमजान के दौरान मुसलमान सूर्योदय से सूर्यास्त तक उपवास रखते हैं, जिसे रोजा कहा जाता है.

इफ्तारी के वक्त खजूर का सेवन किया जाता है.

इस्लाम में खजूर से रोजा खोलने को सुन्नत माना गया है. इस्लाम में मान्यता है कि पैगंबर हजरत मोहम्मद को खजूर काफी पसंद था

वे रोजा खोलने वक्त इसे खाते थे बाद में ये परंपरा बन गई, जो आज तक कायम है.

हिंदू होकर Ramadan मनाते हैं ये 5 एक्टर …