ये है मोहब्बतें के रमन हैं बेहद अमीर, नेटवर्थ में बॉलीवुड एक्टर्स को देते हैं कड़ी टक्कर

'ये है मोहब्बतें' में रमन भल्ला की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले करण पटेल किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं.

करण पटेल को टीवी का शाहरुख खान कहा जाता है.

उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और स्ट्रगल के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग ही मुकाम हासिल किया है.

ये है मोहब्बतें के लिए प्रति एपिसोड करण 1.5 लाख रुपये चार्ज किया करते थे.

करण पटेल की नेटवर्थ 55 करोड़ रुपये है. एक्टर के पास मुंबई में एक आलीशान घर है.

इतना ही नहीं बल्कि करण कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं, जिनमें Mercedes Benz GLE 43 AMG coupe जो 1.2 करोड़ रुपये की है, BMW X5 SUV जो 90 लाख रुपये की है,Mercedes Benz E- class sedan जो 75 लाख रुपये की है शामिल है.

Palak Tiwari Viral Pics: डीपनेक ड्रेस में पलक तिवारी ने गिराई हुस्न की बिजलियां, काउच पर बैठकर दिए पोज