रणबीर कपूर बने 'राम' तो यश 'रावण': यहां जानिये आखिर 'रामायण' में कौन क्या बना
3 जून को मेकर्स ने 'रामायण: पार्ट 1' की पहली झलक शेयर की थी जो चर्चा में बनी है.
इसी के साथ कास्ट के किरदार को लेकर भी खुलासा हो चुका है.
नितेश तिवारी की 'रामायण' में राम का किरदार रणबीर कपूर निभाएंगे.
वीडियो में राम के साथ-साथ रावण की पहली झलक भी दिखाई गई है, जिसे साउथ के सुपरस्टार यश ने निभाया है
साउथ की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी 'रामायण' में माता सीता का किरदार निभा रही हैं.
'रामायण' में रवि दुबे 'लक्ष्मण' की भूमिका में नजर आने वाले हैं.
वहीं शोभना फिल्म में रावण की मां कैकसी की भूमिका निभा रही हैं.
वहीं दूसरी ओर सनी देओल 'रामायण' में भगवान हनुमान का किरदार निभाने को तैयार
एक्टर कुणाल कपूर, नितेश तिवारी की 'रामायण' में भगवान इंद्र की भूमिका निभा रहे हैं, यही किरदार रामानंद सागर की 'रामायण' में एक्टर सुनील वर्मा ने निभाया था
फिल्म में विवेक ओबेरॉय एक छोटा लेकिन अहम किरदार निभाने वाले हैं. उन्हें नितेश तिवारी के इस ग्रैंड प्रोजेक्ट में विद्युज्जिह्व का किरदार मिला है.
रावण की बहन शूर्पणखा का विवाह कालकेय वंश के दैत्य विद्युज्जिह्व से हुआ था.