वृंदावन-मथुरा से लेकर नंदगांव-बरसाना में शुरू हुआ रंगोत्सव, जानिये ब्रज होली 2025 का शेड्यूल

बसंत पंचमी के साथ ही वृंदावन-मथुरा से लेकर नंदगांव-बरसाना में रंगों का उत्सव शुरू हो गया है

इस साल ब्रज के रंगोत्सव का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो पहले यहां 40 दिन के रंगोत्सव का पूरा शेड्यूल जान लें

3 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन बरसाना में लाडली जी मंदिर में होली का डांढ़ा गाढ़ा गया था और इसी के बाद रंगोत्सव की शुरुआत हुई

28 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के दिन बड़ा रंगोत्सव बरसाना में लाडली जी के मंदिर में होगा

7 मार्च 2025 को फाग आमंत्रण दिया जाएगा

8 मार्च 2025 को बरसाने में रंगीली गली में लठ्ठमार होली का उत्सव होगा

9 मार्च 2025 को नंदगांव में लठ्ठमार होली का उत्सव मनाया जाएगा

10 मार्च 2025 को वृंदावन की रंगभरनी होली और मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि की होली होगी

10 मार्च को छड़ीमार होली और बांके बिहारी मंदिर में फूलों की होली खेली जाएगी

10 मार्च 2025 को मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर हुरंगा आयोजित किया जाएगा.

11 मार्च 2025 को द्वारकाधीश मंदिर में होली खेली जाएगी

11 मार्च 2025 को गोकुल के रमणरेती में भी होली खेली जाएगी

12 मार्च 2025 को वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में होली खेली जाएगी

12 मार्च 2025 को चतुर्वेदी समाज का शहरभर में होली डोला निकाला जाएगा

13 मार्च को पूरे ब्रज में होलिका दहन का उत्सव होगा

14 मार्च 2025 को धुलहंडी यानी रंगों की होली की धूम पूरे ब्रज में देखने को मिलेगी.

भाई की शादी में प्रियंका चोपड़ा का जलवा, करोड़ों का हार पहन कर लगाए ठुमके