रानी मुखर्जी वर्सेस काजोल: दोनों बहनों में से कौन है ज्यादा अमीर?

रानी मुखर्जी और काजोल कजिन सिस्टर्स हैं. दोनों ने साथ में फिल्में भी की हैं.

कुछ कुछ होता है में दोनों को साथ देखा गया था. आइए जानते हैं रानी और काजोल में से कौन अमीर है.

GQ की खबर के मुताबिक, रानी मुखर्जी की नेटवर्थ 200 करोड़ है. रानी मुखर्जी अपने पति आदित्य चोपड़ा के साथ कई प्रॉपर्टी की मालिक हैं.

उनका मुंबई में एक मेंशन है, जिसकी कीमत 30 करोड़ बताई जाती है. वहीं एक लग्जरी अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 7.12 करोड़ बताई जाती है.

काजोल की नेटवर्थ रानी से थोड़ी ज्यादा है. काजोल 249 करोड़ की मालकिन हैं.

वो एक्टिंग के अलावा ब्रांड प्रमोशन से भी कमाई करती हैं. साथ ही सोशल मीडिया के जरिए भी कमाती हैं

बेहद ग्लैमरस हैं पूनम ढिल्लों की बेटी, खूबसूरती में मां से भी दो कदम आगे हैं पालोमा