Ravan Dahan 2025: दशहरा आज, घर में रावण दहन करना चाहिए या नहीं?
रावण दहन का पर्व अधर्म के बाद धर्म की स्थापना और बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है
भगवान राम ने रावण का वध कर धर्म की स्थापना की थी. इसलिए हर साल लोग दशमी तिथि पर रावण दहन करते हैं.
घर पर रावण दहन किया जा सकता है या इसके कोई दोष है., आइए जानते हैं
आप रावण का बहुत छोटा पुतला बनाकर या बाजार से खरीदकर प्रतीकात्मक रूप से जला सकते हैं.
इसमें कोई दोष या अपशकुन नहीं है. लेकन बहुत बड़ा पुतला जलाने की कुछ विधियां होती हैं, इसलिए इसे घर पर जलाना शुभ नहीं होता है.
साथ ही बड़ा पुतला घर पर जलाना सेहत और सुरक्षा की दृष्टि से भी सही नहीं होता है.
Ravan Dahan Timing: कल दशहरा, जानें शस्त्र पूजा का मुहूर्त और रावण दहन का समय
Learn more