RBI: Loan-EMI पर नहीं पड़ेगा असर, जानिए रिजर्व बैंक ने कितना रखा रेपो रेट…

केंद्रीय बैंक ने लगातार 11वीं बार दरों में कोई बदलाव (RBI Monetary Policy Meeting 2024) नहीं किया है.

पिछली बार ब्याज दर फरवरी 2023 में 0.25 परसेंट बढ़ाकर 6.5 परसेंट की गई थी.

यह बैठक हर दो महीने में होती है. MPC में 6 सदस्य होते हैं, जिनमें से 3 RBI के अधिकारी होते हैं और बाकी 3 सरकार द्वारा नामित सदस्य होते हैं.

RBI ने ब्याज दरों को 6.5 परसेंट पर अपरिवर्तित रखा है. यानी लोन महंगे नहीं होंगे और आपकी EMI भी नहीं बढ़ेगी.

RBI ने पिछली बार फरवरी 2023 में दरों को 0.25% बढ़ाकर 6.5% किया था.

अब स्मॉल फाइनेंस बैंक को भी UPI के माध्यम से क्रेडिट लाइन प्रदान करने की मंजूरी दी गई है.

अच्छी खरीफ उपज, उच्च जलाशय स्तर से कृषि विकास को समर्थन मिल रहा है. 

औद्योगिक गतिविधि सामान्य होने और पिछली तिमाही के निचले स्तर से उबरने की उम्मीद है.

RBI: लोन नहीं होंगे महंगे, EMI पर नहीं पड़ेगा असर, जानिए रिजर्व बैंक ने कितना रखा रेपो रेट…