IPL 2024 के एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

इस हार के साथ आरसीबी की टीम एक बार फिर ट्रॉफी जीते बिना ही सीजन से बाहर हो गई है. 

IPL के इस सीजन में भले ही RCB हार गई, लेकिन इस दौरान उसने 3 ऐसे खिलाड़ियों को तराशा है जो अगले सीजन में तबाही मचाने का दम रखते है. 

कौन है RCB के वो 3 'हीरे' ? आइए जानते है उनके बारे में.

विल जैक्स

इंग्लैंड के विल जैक्स ने मौजूदा IPL सीजन में RCB के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था.

इस दौरान उन्होंने 8 मैचों में 32.86 के औसत से 230 रन बनाए हैं. इन 8 मैचों में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतकीय पारी भी खेली है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के चलते जैक्स सीजन के बीच में टीम का साथ छोड़कर स्वदेश लौट गए, लेकिन अगले सीजन में RCB को उनसे दोबारा बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.

RCB ने जब यश दयाल को 5 करोड़ रुपए में खरीदा तो सभी ने उनके फैसले पर सवाल उठाए थे, लेकिन दयाल ने अपने प्रदर्शन से सबकी बोलती बंद कर दी.

यश दयाल

IPL 2024 में यश दयाल ने 13 मैचों में 15 विकेट हासिल किए, उन्होंने दबाव की स्थिति में अपने वैरिएशन से विपक्षी बल्लेबाजों को छकाया.

चेन्नई के खिलाफ शनिवार को खेले गए मैच में भी उन्होंने आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 17 रन डिफेंड किए थे.

33 वर्षीय स्वप्निल सिंह के लिए IPL 2024 सपनों सरीखा रहा है. वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की लगातार छह जीतों का अहम हिस्सा रहे हैं.

स्वपनिल सिंह

स्वप्निल ने IPL 2024 के 7 मैचों में 8.87 की इकॉनमी से छह विकेट भी लिए हैं. उन्होंने पावरप्ले में भी नियंत्रण के साथ गेंदबाज़ी की है.

फ्रेंचाइजी ने उन्हें इस साल ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं दिया, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत कर इस सीजन की खोज में अपना नाम जोड़ लिया है. 

इन 4 खिलाड़ियों ने RCB की लगवाई ‘लंका’, अब छुट्टी होना तय!