Reality Show Weddings: अविका गौर से पहले इन कपल्स ने टीवी पर की थी शादी
टीवी एक्ट्रेस अविका गौर और उनके मंगेतर मिलिंद चंदवानी 30 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं
उनकी शादी का लाइव ब्रॉडकास्ट रियलिटी शो “पति पत्नी और पंगा” पर किया जाएगा.
वैसे अविका और मिलिंद से पहले ही कई सेलेब्स रियलिटी शो में शादी के बंधन में बंध चुके हैं.
राहुल महाजन-डिंपी गांगुली ने टीवी पर की शादी फिर हुए अलग
सारा खान और अली मर्चेंट बिग बॉस सीज़न 4 का हिस्सा थे. दोनों ने बिग बॉस के घर में ही शादी की
राखी का स्वयंवर सबसे चर्चित शो में से एक था. फिनाले में राखी सावंत ने एक एनआरआई प्रतियोगी इलेश परुजनवाला को चुना था.
मोनालिसा-विक्रांत सिंह राजपूत जी रहे हैप्पी मैरिज लाइफ
ओडिया ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘Bou Buttu Bhuta’ का रीमेक बनाएंगे Karan Johar …
Learn more