Reels बना मिली पॉपुलैरिटी, अब टीवी पर छाई प्राची सिंह

प्राची सिंह इन दिनों छोटे पर्दे के पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में मुन्नी की भूमिका में नजर आ रही हैं.

इस मुकाम तक पहुंचने के लिए प्राची ने काफी मेहनत और स्ट्रगल किया है

प्राची सिंह सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर से ताल्लुक रखती हैं.

रील्स से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली. उसके बाद उन्हें भोजपुरी सॉन्ग 'पटना वाली मुन्नी' में काम करने का मौका मिला.

इस गाने में काम करने के बाद प्राची ने सीरियल्स के लिए ऑडिशन देना शुरू किया.

एक्ट्रेस को सबसे बड़ा ब्रेक दंगल टीवी के शो 'प्यार की राहें' में मिला. उसके बाद उन्हें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में मुन्नी का रोल मिला, जिससे वो घर-घर में पहचानी जानें लगीं.

Bigg Boss 19 Nomination: वीकेंड का वार में बढ़ी घरवालों की टेंशन, इन 5 कंटेस्टेंट्स पर लटकी बेघर होने की तलवार…