एक ही छत के नीचे नजर आए रेखा और अमिताभ बच्चन, जया ने मोडा मुह
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट बीते दिन एक दूजे के हो गए.
कपल की शाही शादी में पूरा बॉलीवुड पहुंचा था.
इस दौरान 'सिलसिला' के सितारे अमिताभ-जया और रेखा भी नजर आए.
बॉलीवुड की एवरग्रीन रेखा इस दौरान मैरून कलर के शनील के आउटफिट में बला की खूबसूरत लग रही थीं.
खुले बाल और मांग टीका लगाए दुल्हन की तरह सजी-संवरी रेखा के लुक की काफी तारीफ हो रही है.
रेखा इस दौरान पैप्स के सामने हाथ जोड़कर अभिवादन करती नजर आईं.
अनंत-राधिका की शादी में बाबा रामदेव का जलवा,जमकर किया डांस
Learn more